धार (मध्यप्रदेश), 28 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके सम्मान में राजकीय शोक के बीच एक समारोह आयोजित करने के लिए शनिवार को एक सरकारी स्कूल के छात्रावास के प्रभारी वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के बृहस्पतिवार रात दिल्ली में निधन के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे।
अधिकारी ने कहा कि कथित रंगारंग समारोह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य के धार जिले में एक सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास में आयोजित किया गया था।
बालिका शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक रमेश निगवाल ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास ने राजकीय शोक के बीच अपना वार्षिक उत्सव आयोजित किया।
इस कार्यक्रम के वीडियो में जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर धारवाड़ा इलाके में स्थित छात्रावास में छात्र-छात्राएं और कर्मचारी फिल्मी गानों पर नाचते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रावास के संबंधित वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निगवाल ने बताया कि तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)