देश की खबरें | मध्य प्रदेश: जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान का अंतिम संस्कार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान बद्रीलाल यादव का मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उनके पैतृक गांव नरवल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
आगर मालवा (मप्र), छह नवंबर जम्मू-कश्मीर में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान बद्रीलाल यादव का मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उनके पैतृक गांव नरवल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
चार नवंबर को राजौरी में हुई सड़क दुर्घटना में 63 राष्ट्रीय राइफल्स के नायक यादव की मृत्यु हो गई थी।
यादव के आवास से पांच किलोमीटर की उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिय।
यादव के दो बेटों पीयूष और राजबीर ने राज्य के मंत्री गौतम टेटवाल, निर्वाचित प्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
राज्य की पुलिस ने यादव को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
टेटवाल ने शोक सभा में घोषणा की कि यादव के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)