देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले, 23 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 23 अगस्त मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 53,129 पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 23 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,229 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 1272 नए मरीज पाए गए: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल एवं ग्वालियर में तीन-तीन, बैतूल में दो और बड़वानी, धार, रीवा, कटनी एवं सीधी में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 360 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 262, उज्जैन में 76, सागर में 45, जबलपुर में 66, ग्वालियर में 34, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Agra Shocker: आगरा में भूखमरी से 5 साल की बच्ची की मौत, NHRC ने लिया मामले का संज्ञान, जांच के आदेश जारी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 194 नये मामले इंदौर जिले में आये है, जबकि भोपाल में 161, ग्वालियर में 118, एवं जबलपुर में 118 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 53,129 संक्रमितों में से अब तक 40,390 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,510 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 991 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,234 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)