देश की खबरें | मध्य प्रदेश : पत्नी का सिर काटकर देवी-देवताओं को चढ़ाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव में नर बलि का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी 45 वर्षीय पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर अपने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए चढ़ा दिया। आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिंगरौली (मध्यप्रदेश), तीन सितंबर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव में नर बलि का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी 45 वर्षीय पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर अपने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए चढ़ा दिया। आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोतवाली पुलिस थाना बैढ़न के ग्राम बसौड़ा में बुधवार तड़के लगभग दो बजे हुई । महिला की चीख सुनकर उसके दोनों बेटे कमरे में आये और उसका सिर एवं धड़ अलग-अलग देखकर बेहोश हो गये थे। कुछ देर बाद होश आने पर दोनों बेटों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस को लेकर 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई.
पत्नी की बलि चढ़ाने के बाद आरोपी ने उसके धड़ को घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया और सिर को अपने पूजा वाले कमरे में ले जाकर गाड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘ग्राम बसौड़ा निवासी बिट्टी की हत्या उसके पति बृजेश केवट ने बुधवार तड़के करीब 2 बजे कर दी। उसने अपनी पत्नी की गर्दन पर बलुआ (कुल्हाड़ी जैसा हथियार) से वार कर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद कमरे में एक गड्ढा खोदकर पत्नी के धड़ को दबा दिया और कटे सिर को दूसरे कमरे में बने पूजा स्थल पर गाड़ दिया।’’
उन्होंने कहा कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
शेंडे ने बताया कि बुधवार सुबह पूरी घटना की जानकारी इन दोनों भाइयों ने पुलिस को दी और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को पास के ही एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि सुबेन्द्र एवं मनोज के अनुसार उनके पिता बृजेश ने कुछ देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने जब अपनी पत्नी पर वार किया था तो उसकी आखिरी चीख सुनकर उसके दोनों पुत्र सुबेन्द्र केवट एवं मनोज केवट घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी मां के सिर से अलग हुए धड़ के वीभत्स दृश्य को देखा था।
शेंडे ने बताया कि आरोपी ने देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ दिन पहले एक बकरे को काटकर भी अपने पूजा वाले कमरे में दबा दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘इस हत्या की जड़ तक जाने के लिए मैं स्वयं आरोपी से पूछताछ कर रहा हूं। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर उनके दो बेटों के बयानों के अनुसार ऐसा लगता है कि इस व्यक्ति ने अंधविश्वास में अपनी पत्नी की हत्या की है।’’
इसी बीच, कोतवाली पुलिस थाना बैढ़न के अंतर्गत आने वाले सासन चौकी प्रभारी बीपेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपी के घर में पांच हवन कुंड, देवी-देवताओं के लिए लगाये जाने वाले लाल, हरे एवं पीले रंग के करीब 100 झंडे, कमरे में चबूतरा और उस पर जलते हुए दीपक के साथ-साथ करीब डेढ़ बोरी राख पड़ी मिली थी।
सं रावत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)