Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात के जलने का आरोप
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सरकारी अस्पताल में नौ दिन के बच्चे की पीलिया के लिए फोटोथेरेपी करवाने के बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके शरीर पर जलने के घाव हो गए हैं. हालांकि, अस्पताल ने इस आरोप से इनकार किया है.
शहडोल, 31 अगस्त : मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सरकारी अस्पताल में नौ दिन के बच्चे की पीलिया के लिए फोटोथेरेपी करवाने के बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके शरीर पर जलने के घाव हो गए हैं. हालांकि, अस्पताल ने इस आरोप से इनकार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिशु के परिवार ने शुक्रवार को सरकारी बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने बताया कि नवजात को इलाज के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape and Murder Case: ‘लीपापोती करना बंद करें…’, मुख्तार अब्बास नकवी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर ममता पर उठाए सवाल
सोहागपुर थाने के इंस्पेक्टर भूपेंद्र मणि पांडे ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि बच्चे का जन्म 23 अगस्त को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुआ था और चिकित्सकों ने उसे पीलिया के इलाज के लिए फोटोथेरेपी मशीन में रखा था.