जरुरी जानकारी | मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध कर्ज सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है।

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 4,920 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा, “हमारा शुद्ध ऋण 49.2 अरब रुपये है, जो हमारे शुद्ध ऋण/इक्विटी के 0.5 गुना की सीमा से काफी कम है।”

कंपनी का शुद्ध ऋण 30 जून, 2024 तक 4,320 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 3,010 करोड़ रुपये था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने इसी महीने बेहतर आवास मांग के कारण जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 12,060 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\