महाराष्ट्र में लिंचिंग: कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
जमात

पालघर, 20 अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मद्देनजर तीन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के निर्वहन में कथित रूप से लापरवाही बरतने के सिलसिले में सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय हुई थी, जब बृहस्पतिवार रात तीन व्यक्ति मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे।

इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने उन्हें चोर समझकर उनका वाहन रोक लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पालघर के कलक्टर डॉ कैलास शिंदे ने पहले कहा था कि घटना के दिन पुलिस की भूमिका की जांच की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि बंद के दौरान तीन लोग मुंबई से कैसे आ गए।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पालघर से पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जांच के बाद कासा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आनंदराव काले और उप-निरीक्षक सुधीर कटारे को कर्तव्य के निवर्हन में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कासा पुलिस थाने में इस घटना के संबंध में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो 30 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नौ नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है और ठाणे जिले के भिवंडी में हिरासत गृह में भेज दिया गया है।

इस मामले में राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)