IPL 2022: आईपीएल में एक बार फिर नजर आएंगे गौतम गंभीर, लखनऊ की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा.’’
नई दिल्ली: भारत (India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया. दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. गंभीर ने एक बयान में कहा, ‘‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया.’’ IPL 2022: पुरानी टीमों ने इन धुरंधरों को नहीं किया रिटेन, अगले सीजन में बतौर कप्तान उतर सकते हैं मैदान में
गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा.’’
इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है. इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)