देश की खबरें | उपराज्यपाल ने महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं के लिए पेड़ काटने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय की तरफ से भेजी गई उन आठ फाइल को मंजूरी दे दी है, जिससे एम्स के पुनरुद्धार समेत अन्य महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं को पूरा किया जा सकेगा।

उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर महीनों और वर्षों से लंबित पेड़ों की कटाई या इनके स्थानांतरण के लिए वन विभाग की मंजूरी लेने का आग्रह किया था, जिसके चलते परियोजनाओं को पूरा करने में देरी हो रही थी।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल के पत्रों से आखिरकार वांछित परिणाम प्राप्त हुए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित आठ लंबित फाइल दिल्ली सरकार द्वारा उनकी (उपराज्यपाल) मंजूरी के लिए भेजी गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना ने बुधवार को प्राप्त सभी आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिससे एम्स के पुनरुद्धार (जहां अन्य सभी वैधानिक औपचारिकताओं को पहले ही मंजूरी दे दी गई थी), दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विभिन्न हिस्सों का निर्माण, सांसदों के लिए फ्लैट का निर्माण और चंद्रावल में एक जल शोधन संयंत्र का काम पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद एम्स के पुनर्विकास और छह महीने से तीन साल तक की देरी के बाद कई मेट्रो रेल खंडों के निर्माण जैसी परियोजनाओं को गति मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)