नयी दिल्ली, आठ दिसम्बर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने दो सांसदों के इस्तीफे और इन्हें मंजूर करने की घोषणा की।
इसके उपरांत अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी, कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मोइत्रा से संबंधित आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सूचीबद्ध होने का उल्लेख करते हुए इस पर चर्चा की मांग की।
अध्यक्ष ने कहा कि वह संबंधित विषय पर सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे, लेकिन फिलहाल प्रश्नकाल चलनें दें। लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा।
बिरला ने कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका ही समय है। आप इसे जाया न करें। आपको संबंधित विषय रखे जाने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति दी जाएगी।’’
विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
सुरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)