Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को दोपहर एक बजे तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्य की 57 सीट पर 40.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हो रहे हैं.
मतदान प्रतिशत बताने वाले निर्वाचन आयोग के एक ‘ऐप’ के अनुसार, सातवें चरण में अपराह्न एक बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड में दोपहर एक बजे तक करीब 46.8 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 39.31, पश्चिम बंगाल में 45.07, बिहार में 35.65 और हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ.
पंजाब में दोपहर एक बजे तक 37.8 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चंडीगढ़ में 40.14 प्रतिशत मतदान हुआ. ओडिशा में दोपहर एक बजे तक 37.64 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं और तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच जादवपुर एवं डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर झड़प हुईं. जादवपुर में तृणमूल, आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दरअसल, राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि उनके मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोक दिया गया. जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में तृणमूल कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों के बीच झड़प हो गई और दोनों ने देसी बम फेंके जाने का एक दूसरे पर आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: दोपहर एक बजे तक पंजाब में करीब 38 फीसदी और चंडीगढ़ में 40.14 प्रतिशत मतदान
#LokSabhaElections2024 | 26.3% voter turnout recorded till 11 am, in the 7th phase of elections.
Bihar 24.25%
Chandigarh 25.03%
Himachal Pradesh 31.92%
Jharkhand 29.55%
Odisha 22.64%
Punjab 23.91%
Uttar Pradesh 28.02%
West Bengal 28.10% pic.twitter.com/ywJcIwCJ11
— ANI (@ANI) June 1, 2024
#WATCH | West Bengal: TMC MP and actor Nussrat Jahan casts her vote at a polling booth in Kolkata. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ah3dEB4NqB
— ANI (@ANI) June 1, 2024
VIDEO | Lok Sabha Election 2024: “I participated today in the festival of democracy. It makes me happy to see how peacefully everything’s being done here. I appeal to everyone to come and vote,” says Biju Janata Dal candidate from Odisha’s Jagatsinghpur seat Rajashree Mallick… pic.twitter.com/DqYO1lr47w
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया और कई देसी बम जब्त किए. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और लोगों को देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आरंभ होने पर लोगों से शनिवार को बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में आज मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आएंगे.’’ चुनाव मैदान में कुल 904 प्रत्याशी मौजूद हैं. इनमें शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं. इस चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुषों, 4.82 करोड़ महिलाओं और 3,574 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं.
शनिवार को हो रहे मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई लंबी मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. मतगणना चार जून को होगी. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दो जून को होगी. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि मतदान आरामदायक और सुरक्षित माहौल में हो सके. आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने तथा जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान किया. पहले छह चरण में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा था.
चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर भ्रष्ट, हिंदू विरोधी होने, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाये. विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि भाजपा किसान विरोधी, युवा विरोधी है और चुनाव जीतने पर संविधान को बदल देगी तथा उसे खत्म कर देगी. उत्तर प्रदेश में इस चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं. सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
इन चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनावी मैदान में हैं. गंगा किनारे बसे प्राचीन आध्यात्मिक शहर वाराणसी से मोदी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के उम्मीदवार एवं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं. राय दो बार पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को इस सीट पर चुनौती दे चुके हैं.