औसग्राम (पश्चिम बंगाल), 24 अप्रैल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सवाल किया कि देश भर में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव सात चरणों में क्यों कराए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आम चुनाव का कार्यक्रम “भाजपा को संतुष्ट करने” के लिए बनाया गया है.
बोलपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार असित मल के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख ने दावा किया, “पहले, चुनाव प्रक्रिया 2 या 3 मई तक समाप्त हो जाती थी, लेकिन इस साल गंभीर मौसमी स्थितियों के बीच उन्होंने इसे तीन महीने तक खींच दिया है.” यह भी पढ़ें : “मोदी और शाह विक्रेता हैं और अंबानी-अडाणी खरीदार हैं” : खरगे का भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला
बनर्जी ने कहा, “निर्वाचन आयोग ने भाजपा को संतुष्ट करने के लिए तीन महीने के लिए चुनाव की योजना बनाई है.” उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद लोकसभा चुनाव में “भाजपा को हराना” है. बनर्जी ने लोगों से पानी बर्बाद न करने का भी आग्रह किया क्योंकि राज्य के कई इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं.