मंगलुरु: लॉकडाउन के दौरान दोस्त को घर ले जाने के लिए युवक ने किया सूटकेस का इस्तेमाल, पकडे जाने पर हुई ये कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

मंगलुरु: मंगलुरु शहर (Mangaluru) के एक अपार्टमेंट परिसर में रविवार को एक किशोर छात्र को अपने दोस्त को सूटकेस में बंद कर अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करते पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपार्टमेंट असोशिएशन ने दोस्त को परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद उस छात्र ने यह अजीब तरीका अपनाया.हालांकि सूटकेस में हो रही हरकत से संदेह होने के बाद उसका यह प्रयास विफल हो गया और वह पकड़ा गया.

परिसर के लोगों ने उसे वहीं सूटकेस खोलने को कहा और उसके दोस्त को सूटकेस से बाहर निकलते देखकर लोग चौंक गए. लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस दोनों को थाने ले गई.बाद में दोनों छात्रों के माता-पिता को थाने बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)