नयी दिल्ली/पटना, 24 मई बिहार, और हिमाचल प्रदेश ने सोमवार को लॉकडाउन की मियाद मई महीने के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया। वहीं उत्तराखंड ने भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि में विस्तार करने की घोषणा की। कई अन्य राज्यों का भी कहना है कि भी पाबंदियों की वजह से स्थिति में सुधार आया है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर से देश के प्रभावित होने के साथ ही अप्रैल के मध्य से ही अलग-अलग अवधि के लिए पाबंदी लगाने की शुरुआत कर दी और अधिकतर राज्यों ने इसे इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया है ताकि संक्रमण को कम किया जा सके और मौतों पर रोक लगाई जा सके। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मौतों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में पिछले 17 दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।
वहीं सोमवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकडों के आधार पर बताया कि देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है।राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है।
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की अवधि सोमवार को एक जून तक बढ़ा दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के बाद एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’
बिहार में अप्रैल से शुरू कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में करीब चार लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि करीब दो हजार लोगों की जान गई है।
उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड-19 की वजह से लागू कर्फ्यू की मियाद बढा़कर एक जून कर दी जो मंगलवार सुबह को खत्म हो रहा था।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में लॉकडाउन को 31 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया।
इससे पहले राज्य में 26 मई तक लॉकडाउन लागू था।
मध्यप्रदेश के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार से इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में छूट देने अनुमति दी है।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने सोमवार को बताया कि झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में कुछ छूट प्रदान की गई है। यह छूट 24 से 31 मई तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि इन जिलों के अनुभव के आधार पर एक जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक पर विचार किया जाएगा।
राजोरा ने कहा कि इन पांच जिलों में सरकारी कार्यालयों को अधिकारियों की 100 प्रतिशत तथा कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही इन जिलों में संपत्ति पंजीयन के कार्यालय भी खोले जाएंगे तथा जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।
केंद्र शासित चंडीगढ़ के प्रशासन ने भी दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। हालांकि रात्रि और सप्ताहांत कर्फ्यू जारी रहेगा।
प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘सभी दुकानों को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने की अनुमति होगी।’’
यह फैसला चंडीगढ़ में संक्रमण के मामलों में कमी और कारोबारियों एवं दुकानदारों की मांग मद्देनजर किया गया है जो लॉकडाउन की वजह से नुकसान का सामना कर रहे थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक संक्रमण दर में 50 प्रतिशत की कमी आई है लेकिन जबतक राज्य में एक भी जान जाती रहेगी, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का ‘जीवन और जीविकोपार्जन’ बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है और जल्द लॉकडाउन पर फैसला किया जाएगा जो 27 मई को समाप्त हो रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि राज्य राजधानी में लागू लॉकडाउन एक हफ्ते और 31 मई तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी जारी रहेगी तो अनलॉक की प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है और यह अब आठ जून तक प्रभावी रहेगा। राज्य सरकार ने कहा कि वह उन जिलों में एक जून को व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ ढील देगी जहां पर सुधार देखने को मिलेगा।
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ाते हुए कहा कि संक्रमण दर और मृत्युदर को और कम लाने की जरूरत है, हालांकि, उसने कुछ पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है।
तो एक नजर उन केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों पर डालते हैं जहां पर कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन या पांबदिया लगाई गई हैं।
दिल्ली : 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू, 31 मई तक रहेगा जारी।
हरियाणा : तीन मई से लॉकडाउन लागू है, 31 मई तक किया गया है विस्तार।
चंडीगढ : प्रशासन ने 31 मई तक के लिए रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया।
पंजाब : रात्रि कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी पाबंदियां 31 मई तक लागू रहेंगी।
उत्तर प्रदेश : आंशिक कोरोना वायरस कर्फ्यू का विस्तार 31 मई सुबह सात बजे तक किया गया।
बिहार : चार मई को लॉकडाउन की घोषणा की गई और अब इसे बढ़ाकर एक जून तक किया गया।
झारखंड : लॉकडाउन जैसी पाबंदी सख्त प्रावधानों के साथ 27 मई तक प्रभावी रहेगी।
ओडिशा : एक जून तक प्रदेश में लॉकडाउन लागू।
पश्चिम बंगाल : राज्य सरकार ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की।
राजस्थान : लॉकडाउन का विस्तार आठ जून तक किया गया।
मध्य प्रदेश : अलग-अलग अवधि के लिए 31 मई तक प्रदेश के 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू का विस्तार किया गया।
गुजरात : राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू का विस्तार 28 मई तक किया गया। हालांकि, दिन में दी गई छूट, दुकानों, मॉल, कोरोबार को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक खोलने की अनुमति।
छत्तीसगढ़ : सरकार ने अधिकारियों को सभी 28 जिलों में कोविड-19 लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक करने को कहा।
केरल : राज्य में पूर्ण लॉकडाउन 23 मई को समाप्त हो रहा था लेकिन इसका विस्तार 30 मई तक किया गया।
तमिलनाडु : 24 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाई गई।
पुडुचेरी : 31 मई तक लॉकडाउन लागू।
कर्नाटक : सरकार ने 24 मई से सात जून तक के लिए दो सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया।
तेलंगाना : लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक के लिए किया गया।
आंध्र प्रदेश : कोरोना कर्फ्यू की मियाद 31 मई तक बढ़ाई गई।
गोवा : राज्य सरकार ने 31 मई तक कर्फ्यू लगाया।
महाराष्ट्र : लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की अवधि एक जून तक बढ़ाई गई।
असम : सरकार ने ने 12 मई को शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी कार्यालयों, धार्मिक स्थलों और साप्ताहिक बाजारों को 15 दिनों तक बंद करने का आदेश दिया। अंतर जिला परिवहन व लोगों की आवाजाही भी 21 मई से 15 दिनों के लिए प्रतिबंधित।
नगालैंड : लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक किया गया।
मिजोरम : आईजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ाई गई।
अरुणाचल प्रदेश : अंजाव, दिबांग घाटी, निचला सुबनसिरी, लोहित और तवांग जिले और राजधानी संकुल क्षेत्र में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन।
मणिपुर : सरकार ने सात जिलों इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व,विष्णुपुर, उखरुल, थोउबल, काकचिंग और चूड़ाचांदपुर में 28 मई तक कर्फ्यू लगाया।
मेघालय : सबसे प्रभावित पूर्वी खासी हिल्स जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लागू।
त्रिपुरा : 19 से 26 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू।
सिक्किम : सरकार ने 17 से 24 मई तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू की।
जम्मू-कश्मीर: प्रशासन ने 31 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू का विस्तार किया।
उत्तराखंड : एक जून तक सख्त कोविड-19 कर्फ्यू का ऐलान।
हिमाचल प्रदेश : कोविड-19 की वजह से लागू कर्फ्यू का विस्तार 31 मई तक।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)