COVID-19 लॉकडाउन के कारण श्रमिकों पर गहरा संकट छाया हुआ है: BSP प्रमुख मायावती
बीएसपी चीफ मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती ने श्रमिक दिवस (Labour Day) के मौके पर शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण श्रमिकों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे में केन्द्र और राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत ही जरूरी है

मायावती ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मजदूर तथा मेहनतकश वर्ग अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को मई दिवस के रूप में हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं परन्तु वर्तमान कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है. ऐसे में केन्द्र तथा राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत ही जरूरी है."

यह भी पढ़ें: International Labour day 2019: 1 मई का दिन है दुनियाभर के श्रमिकों के लिए बेहद खास, जानिए कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा इसलिए केन्द्र और राज्य सरकारों से अपील है कि वे करोड़ों गरीब मजदूरों तथा मेहनतकश परिवार वालों के जीवनदायी हितों की रक्षा में सार्थक कदम उठाएं और उन बड़ी निजी कम्पनियों का भी संज्ञान लें जो केवल अपना मुनाफा बरकरार रखने के लिए कर्मचारियों के वेतन में मनमानी कटौती कर रही हैं.