चंडीगढ़, 17 अप्रैल देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य भर में 15 टोल नाकों पर इस दौरान शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।
हालांकि टोल नाकों के अस्थायी रूप से बंद रहने के दौरान माल ढुलाई के सभी वाहनों को जाने दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने इससे पहले इन टोल नाकों पर 30 मार्च से 14 अप्रैल तक टोल शुल्क न लिए जाने को स्वीकृति दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)