मेघालय में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया
जमात

शिलांग, 13 अप्रैल मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की।

यह निर्णय मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।

उपमुख्यमंत्री प्रोस्तोन तिंसोंग ने पत्रकारों से कहा, “हमने तय किया है कि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर आवाजाही बंद रहेगी और राज्य के सभी प्रवेश-निकास बिंदु सील कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उपायुक्तों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है ।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि दूसरे जिलों में फंसे श्रमिकों को अपने घरों को जाने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे प्रवासियों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाएगी।

इलाज के लिए शिलांग और दूसरे जिलों में आने वालों को प्रशासन द्वारा जारी पास दिखाने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिलों में तैनात उपायुक्त सीमा से लगे गांवों में बाजारो के संचालन पर फैसला लेंगे।

मंत्रिमंडल ने 15 अप्रैल से निजी वाहनों की आवाजाही शुरू करने के अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)