विदेश की खबरें | काठमांडू घाटी में लॉकडाउन दो सितंबर तक बढ़ाया गया

काठमांडू, 25 अगस्त नेपाल ने काठमांडू घाटी में लॉकडाउन को दो सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 855 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33,533 तक पहुंच गई।

घाटी के काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिले के अधिकारियों ने प्रतिबंधों को विस्तार देने का निर्णय लिया, जिन्हें 20 अगस्त को एक और सप्ताह के लिए लागू किया गया था।

यह भी पढ़े | बांग्लादेश के महान स्वतंत्रता सेनानी सीआर दत्ता का 93 साल की उम्र में निधन.

वर्तमान में काठमांडू घाटी में कोविड-19 के सबसे अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सामने आए 855 नए मामलों में से 232 मामले घाटी क्षेत्र से ही सामने आए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Re-Infection: ठीक होने के बाद भी व्यक्ति दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण का शिकार, हांगकांग से सामने आया दुनिया का पहला कंफर्म कोविड-19 री-इन्फेक्शन का मामला.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने नियमित प्रेसवार्ता में कहा कि देश में सोमवार को सात और लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई।

अब तक देश में 164 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में कुल 11,327 नमूनों की जांच की गई।

नेपाल में अब तक 19,119 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)