कर्नाटक में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां: शादी, मंदिर समारोहों में उमड़े लोग
कुमारस्वामी ने हालांकि कहा कि बिडाडी में एक फार्महाउस में उनके बेटे निखिल की शादी में भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया गया और सभी सावधानियां बरती गईं।
बेंगलुरु, 17 अप्रैल कर्नाटक में दो घटनाएं ऐसी हुईं जिनमें लोग लॉकडाउन के नियमों की कथित तौर पर धज्जियां उड़ाते दिखे। एक घटना में अनेक लोग पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के बेटे की शादी की झलक पाने के लिए एक फार्म हाउस में एकत्र हुए तो, दूसरी घटना में कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ कलबुर्गी में अनेक लोग एक मंदिर के रथयात्रा समारोह में शामिल हुए।
कुमारस्वामी ने हालांकि कहा कि बिडाडी में एक फार्महाउस में उनके बेटे निखिल की शादी में भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया गया और सभी सावधानियां बरती गईं।
वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि जनता दल (एस) परिवार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर नियमों का उल्लंघन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पौत्र निखिल कर्नाटक के पूर्व आवास मंत्री एम कृष्णप्पा की पौत्री रेवती के साथ विवाह बंधन में बंध गए।
भाजपा के रामनगर जिला अध्यक्ष एम रुद्रेश ने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों से संपर्क करेंगे कि इतने बड़े समारोह की अनुमति कैसे दी गई।
कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भौतिक दूरी बनाए रखी गई और सभी सावधानियां बरती गईं।
उन्होंने वायदा किया कि चीजों के सामान्य होने के बाद वह बड़ी दावत देंगे।
इस बीच, कलबुर्गी जिले में गुरुवार की सुबह भगवान शिव के मंदिर से संबंधित रथयात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पुलिस ने कहा कि रथयात्रा समारोह के पांच आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक तथा जिले के एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)