बेंगलुरु, 15 जुलाई कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को सड़कें सुनसान रहीं और लोगों की आवाजाही बहुत कम रही, जहां राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है।
अनलॉक-1 के बाद से सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियां बढ़ गई थीं, जहां एक बार फिर से सन्नाटा छा गया है, जबकि बसों और टैक्सियों सहित करीब सभी वाहन सड़कों से दूर रहे।
सरकार ने बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण, दक्षिण कन्नड़ और धारवाड़ जिलों में मंगलवार रात से 22 जुलाई को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 के काफी मामले आये हैं।
बुधवार को शिवमोगा जिले में भी प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की।
यह भी पढ़े | हैदराबाद: उस्मानिया जनरल अस्पताल में भारी बारिश की वजह से भरा पानी, मरीज परेशान.
बेंगलुरु में, दूध, किराने का सामान और सब्जियों सहित आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें लॉकडाउन के दौरान सुबह 5 से रात के 12 बजे तक खुली रहेंगी।
इस दौरान बड़े पैमाने पर लोगों ने नियमों का पालन किया और अपने घरों में ही रहे।
वर्तमान लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित रहेंगी और सभी पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे और धार्मिक सभाओं पर सख्त प्रतिबंध है।
इसके अलावा, थिएटर, मॉल, बार, जिम, स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं है।
ज्यादातर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले और कोविड कार्यों में लगे लोग काम करेंगे।
मंगलवार तक, कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों की संख्या 44,077 थी, जिनमें से 25,839 मरीजों का इलाज चल रहा है और 842 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)