अहमदाबाद, 11 अप्रैल कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच गुजरात सरकार ने शनिवार को मछली पकड़ने और उससे संबंधित गतिवधियों जैसे प्रोसेसिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव, पैकेजिंग और परिवहन आदि के संचालन की अनुमति दे दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि शनिवार से मछुआरे अरब सागर में जाकर मछली पकड़ सकेंगे।
उन्होंने कहा, “मछली पालन से संबंधित प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव और मछली और झींगे का परिवहन इत्यादि गतिविधियों की भी अनुमति दे दी गई है।”
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने विधवा पेंशन के तहत एक हजार रुपये देने का भी निर्णय लिया है। अप्रैल और मई महीने में पांच-पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। यह राशि लॉकडाउन के दौरान गरीबी रेखा से ऊपर के लाभार्थियों को राहत के तौर पर दी जाएगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)