लॉकडाउन: एयरटेल एक्सट्रीम पर वीडियो सामग्रियों की मांग 50 प्रतिशत बढ़ी
जमात

नयी दिल्ली, दो मई भारती एयरटेल के डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म एक्सस्ट्रीम पर वीडियो सामग्रियों की स्ट्रीमिंग में लॉकडाउन के दौरान 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में मन बहलाने के लिये लोग या तो टेलीविजन या स्ट्रीमिंग सेवाओं का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि उसकी एयरटेल एक्सस्ट्रीम की सेवाओं में भी लॉकडाउन अवधि के दौरान रेट्रो कंटेंट की मांग में अधिक वृद्धि हुई है।

कंपनी ने कहा, "मार्च के मध्य से ऐप पर कुल स्ट्रीमिंग वॉल्यूम में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुराने कार्यक्रमों और फिल्मों की मांग में सबसे बड़ा उछाल आया है।"

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं का औसत समय भी बढ़ा है जबकि प्रति उपयोगकर्ता दैनिक सत्रों की संख्या में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बयान में कहा गया, "मालगुडी डेज़, देख भाई देख, जबान संभल के, रजनी जैसे कल्ट टीवी शो में वॉल्यूम में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। चौदहवीं का चांद, मदर इंडिया, डॉन, पड़ोसन, अंदाज़ अपना अपना और राजा बाबू जैसे बॉलीवुड क्लासिक्स की मांग में 100 प्रतिशत की वृद्धि आयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)