मुंबई, दो मई कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र में अब तक 89,000 मामले दर्ज किए गए और 17,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लॉकडाउन के पालन के लिए तैनात किए गए हैं। यही वजह है कि 51 अधिकारी और 291 कांस्टेबल भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए। इनमें से 23 अधिकारी और 49 कांस्टेबल स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकतर मुंबई और मालेगांव क्षेत्र से हैं।
लॉकडाउन से संबंधित अपराधों के संबंध में अधिकारी ने कहा, '' हमने पुलिसकर्मियों पर हमले के 171 मुकदमे दर्ज किए हैं और 657 लोगों को गिरफ्तार किया है। पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 लोगों को दोबारा पृथक-वास में भेजा गया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने राज्य भर से आने वाली 82,128 कॉल पर कार्रवाई की।''
पुलिस ने अवैध परिवहन के 1,242 मामले दर्ज किए और 51,013 वाहन जब्त किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)