मांग बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश में ‘लॉकडाऊन’ लागू होने की वजह से सड़क किनारे के होटलों, रेहड़ी पटरी पर बिकने वाले खानपान की दुकानें बंद हैं। इन जगहों पर पामोलीन तेल की खपत ज्यादा थी । वह बहुत कम हो गई है । कोरोना वायरस से सेहत के प्रति बढ़ती जागरुककता के बीच स्थानीय तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सूरजमुखी जैसे हल्के तेलों में सुधार आया।

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल स्थानीय मांग बढ़ने से दिल्ली के स्थानीय तेल तिलहन मंडी में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सूरजमुखी जैसे हल्के तेलों की हल्के तेलों की कीमतों में सुधार आया जबकि पामोलीन के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश में ‘लॉकडाऊन’ लागू होने की वजह से सड़क किनारे के होटलों, रेहड़ी पटरी पर बिकने वाले खानपान की दुकानें बंद हैं। इन जगहों पर पामोलीन तेल की खपत ज्यादा थी । वह बहुत कम हो गई है । कोरोना वायरस से सेहत के प्रति बढ़ती जागरुककता के बीच स्थानीय तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सूरजमुखी जैसे हल्के तेलों में सुधार आया।

उन्होंने बताया कि सरसों की कीमतों में सुधार आने का एक और कारण यह भी है कि वायदा कारोबार में भाव तोड़े जाने के बाद अपनी लागत भी नहीं निकलता देख किसान तिलहन मंडियों में कम फसल ला रहे हैं। हालांकि सरसों में शुक्रवार के मुकाबले सुधार आया है लेकिन हाजिर कारोबार में इसके भाव एक अप्रैल से लागू 4,425 रुपये प्रति क्विन्टल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले शनिवार को मंडी शुल्क, वारदाना सहित सारे खर्च मिलाकर लगभग 600-700 रुपये कम है।

सूत्रों ने कहा कि अगर वायदा कारोबार में सट्टेबाजी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसान तिलहन खेती से कतराने लगेंगे और तिलहन उत्पादन में देश आत्मनिर्भरता की ओर नहीं बढ़ पायेगा।

शनिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,190 - 4,225 रुपये।

मूंगफली दाना - 4,835 - 4,860 रुपये।

वनस्पति घी- 965 - 1,170 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,050 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,390 - 1,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,440 - 1,560 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,030 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,610 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,760 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,430 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,950 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,880 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,080 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,025- 4,050 लूज में 3,800--3,850 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\