नयी दिल्ली, 12 जुलाई: दिल्ली में मानसून(Monsoon) के आगमन का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और सोमवार को भी नगरवासियों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह हवा में नमी रही और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जबकि अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 55 प्रतिशत थी.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हरियाणा के करनाल समेत दिल्ली के आस-पास के इलाकों में बारिश हुई. राजधानी में आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन लोगों को गर्मी से खास राहत नहीं मिली. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई.