नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 15 जनवरी से शहर में शीतलहर के वापस लौटने का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 फीसदी रही।
पश्चिमी विक्षोभ और इसके परिणामस्वरूप तेज सतही हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे का सिलसिला जारी है।
आईएमडी ने कहा कि 15 जनवरी से फिर से दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है।
स्काईमेट वेदर मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में 0.4 मिमी बारिश होने से शहर में लंबे समय से चला आ रहा शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 रहा।
मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)