देश की खबरें | दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हल्की बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई।

यह भी पढ़े | बीजेपी नेता ने नाथूराम गोडसे को महान देशभक्त बताकर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने जेपी नड्डा से मांगा जवाब.

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवा की गति तेज होने से प्रदूषण कारक तत्व छितरा गए।

उन्होंने कहा कि हवा की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी। सफदरजंग वेधशाला में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मुंबादेवी मंदिर और शिरडी साईं बाबा संस्थान, तैयारियां हुई पूरी.

पालम में 1.8 मिमी, लोधी रोड में 0.3 मिमी, रिज में 1.2 मिमी, जाफरपुर में एक मिमी, नजफगढ़ में एक मिमी और पूसा में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)