देश की खबरें | दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान, 'येलो' अलर्ट जारी

नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने इसके लिए "येलो" अलर्ट भी जारी किया है जो "सावधान रहने" का संकेत है।

विभाग ने कहा कि जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी समेत दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

एहतियात के तौर पर लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने तथा जल निकायों और विद्युत संचालित करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत और 53 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने रविवार के लिए गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)