एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने के लिए प्रचार मशीन बनकर रह गई है: CM स्टालिन

चेन्नई, 19 नवंबर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की वेबसाइट पर हिंदी के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि वेबसाइट को हिंदी थोपने के लिए एक प्रचार उपकरण बना दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर एलआईसी के हिंदी वेबपेज का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए लिखा, ‘‘एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने के लिए प्रचार साधन बनकर रह गई है. यहां तक कि अंग्रेजी चुनने का विकल्प भी हिंदी में प्रदर्शित किया गया है!’’ यह भी पढ़ें : मणिपुर के कुछ हिस्सों में अफ्सपा फिर से लगाने के खिलाफ निकाली गई रैली को रोका गया

उन्होंने दावा किया कि यह कुछ और नहीं बल्कि जबरन सांस्कृति और को थोपना और भारत की विविधता को कुचलना है.