जरुरी जानकारी | एलआईसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत उछला, बाजार पूंजीकरण 37,855 करोड़ रुपये चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बाजार में सुस्त रुख के विपरीत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में शुक्रवार को लगभग 10 प्रतिशत की तेजी आई।

नयी दिल्ली, 24 नवंबर बाजार में सुस्त रुख के विपरीत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में शुक्रवार को लगभग 10 प्रतिशत की तेजी आई।

बीएसई में एलआईसी का शेयर 9.69 प्रतिशत उछलकर 677.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10.35 प्रतिशत बढ़कर 681.80 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में यह 9.71 प्रतिशत चढ़कर 677.70 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,855.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,613.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794.70 पर पहुंच गया।

बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष में नए कारोबार से प्रीमियम में दहाई अंक की वृद्धि हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन-चार उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है।

एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने पीटीआई- से बातचीत में कहा, ‘‘हम पिछले वर्ष की तुलना में दहाई अंक में वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। हम इसे हासिल करने जा रहे हैं क्योंकि जो रुझान है, वह व्यक्तिगत खुदरा व्यापार में तेजी दिखा रहा है। अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए, हम कुछ नए आकर्षक उत्पाद पेश करने जा रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\