सितारों से भरी मुंबई इंडियंस टीम में मुझे स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट: हीली मैथ्यूज

मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज का कहना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने की वजह से उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिल रही है .

सितारों से भरी मुंबई इंडियंस टीम में मुझे स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट: हीली मैथ्यूज
Mumbai Indians ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई , 7 मार्च : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team) की सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज (Hayley Mathews) का कहना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने की वजह से उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिल रही है . बारबाडोस की इस बल्लेबाज ने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ पहले मैच में 31 गेंद में 47 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर क खिलाफ 38 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली . उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी टीम में कई सितारे हैं . इससे मुझे शीर्ष क्रम पर खुलकर खेलने की सहूलियत मिल जाती है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह वेस्टइंडीज के लिये खेलते हुए मैने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है और बड़े स्कोर बनाये हैं . मैने उसी लय को कायम रखने की कोशिश की . यहां की विकेट दक्षिण अफ्रीका से काफी बेहतर है जिससे बहुत मदद मिली . मेरा आत्मविश्वास भी बढा है.’’ मैथ्यूज ने कहा कि ब्रेबोर्न स्टेडियम जैसी पिच पर 175 या 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है . उन्होंने कहा ,‘‘ यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है जिस पर 170 से 180 रन बनाये जा सकते हैं . हमारी बल्लेबाजी में गहराई है . मैं और नैट (स्किवेर ब्रंट) यह काम बखूबी कर सकते हैं .’’ यह भी पढ़ें : बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई बीजीटी, फॉर्म में लौटेंगे कोहली : पोंटिंग

वहीं आरसीबी के मुख्य कोच बेन स्वायेर ने स्वीकार किया कि भारत के घरेलू खिलाड़ियों के लिये चुनौती आसान नहीं है . आरसीबी ने स्मृति मंधाना, रिचा घोष और एलिसे पेरी पर काफी खर्च किया है . स्वायेर ने कहा ,‘‘ हम ऐसी शुरूआत नहीं चाहते थे लेकिन नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं . उनके लिये यह बड़ी चुनौती है . अब उनके पास अनुभव है लेकिन आठवें ओवर से पहले सभी विदेशी खिलाड़ियों के आउट होने से उन पर दबाव बना .’’


संबंधित खबरें

Run Out Controversy In WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में रन-आउट पर खड़ा हुआ विवाद, जानें थर्ड अंपायर के फैसलों पर क्यों उठ रहें सवाल, जानें क्या कहते है नियम

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Delhi Beat Mumbai, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से रौंदा, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें MI W बनाम DC W मैच का स्कोरकार्ड

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 165 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\