देश की खबरें | पौड़ी में तेंदुए ने महिला को मार डाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेंदुए ने एक महिला को मार डाला।
कोटद्वार (उत्तराखंड), 19 जुलाई उत्तराखंड में पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेंदुए ने एक महिला को मार डाला।
लैंसडाउन के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तेवाड़ी ने बताया कि दुगड्डा बाजार के निकट गोदी गाँव में तेंदुए ने 37 वर्षीया रीना देवी पर घात लगाकर हमला किया और उसे निकटवर्ती झाड़ियों में ले गया । उनके अनुसार घटना के समय रीना अपने पुत्र को निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा तक छोड़ने के बाद घर लौट रही थी ।
प्रभागीय वनाधिकारी के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खोजबीन की जहां उसे झाड़ियों से रीना का शव मिला ।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक प्रशासन को शव उठाने नहीं दिया । बाद में तेवाड़ी के पहुँचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा गया ।
तेवाड़ी ने बताया कि तेंदुए से सुरक्षा के लिहाज से गांव में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए को पकडने के लिए पिंजरा लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है ।
उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों को जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)