देश की खबरें | गुवाहाटी के एक महिला छात्रावास में घुसा तेंदुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुवाहाटी में सोमवार को एक महिला छात्रावास में एक तेंदुआ घुस आया जिसके कारण लोगों में दहशत पैदा हो गई।
गुवाहाटी, 30 नवंबर गुवाहाटी में सोमवार को एक महिला छात्रावास में एक तेंदुआ घुस आया जिसके कारण लोगों में दहशत पैदा हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हंगेरबाड़ी में स्थित छात्रावास की मालिक मौसमी बोरा ने कहा कि तेंदुआ सोफे के नीचे छिपा था और वह उसे कपड़ा समझकर उठाने ही वाली थीं कि उन्हें एहसास हुआ कि वह कोई जानवर है।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाली लड़कियों और उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि असम राज्य चिड़ियाघर, वन्यजीव डिवीजन, पुलिस और टेरिटोरियल डिवीजन के अधिकारी जल्दी ही बेहोश करने वाली बंदूक के साथ मौके पर पहुंचे।
तेंदुए को बेहोश करने के लिए अधिकारियों को चार घंटे से अधिक का समय लगा।
उन्होंने कहा कि जब तेंदुए को बेहोश करने का ‘शॉट’ दिया गया तब वह पास के मकान में घुस गया।
चिड़ियाघर के मंडलीय वन अधिकारी तेजस मारीस्वामी ने बताया कि इसके बाद वन अधिकारियों ने बेहोश जानवर को पिंजरे में बंद किया और असम राज्य चिड़ियाघर ले गए।
उन्होंने कहा कि होश आने तक तेंदुआ चिड़ियाघर में रहेगा और उसके शरीर पर घाव इत्यादि की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि तेंदुए को जंगल में छोड़े जाने से पहले उस पर एक माइक्रो चिप लगाई जाएगी।
असम के वन मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने ट्वीट कर चिड़ियाघर और वन अधिकारियों की सराहना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)