किसानों के आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार आज यानि मंगलवार को बातचीत करेगी. इसके पहले बातचीत के 3 दिसंबर के लिए दिया था न्योता
Govt invites Kisan Union for talks on Dec 1 at Vigyan Bhawan: Narendra Singh TomarRead @ANI Story | https://t.co/eKdfByNOF4 pic.twitter.com/hnlhaF9JlH— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2020
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों पीएम मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ पर आधारिक पुस्तक का विमोचन हुआ.
Delhi: Union Ministers Prakash Javadekar and Hardeep Singh Puri released a booklet 'PM Modi & his Government’s special relationship with Sikhs' earlier today.#GuruNanakJayanti pic.twitter.com/EPDMxnOKVN— ANI (@ANI) November 30, 2020
दिल्ली-हरियाणा के बीच सिंघू सीमा पर 27 नवंबर को आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस ने अलीपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. पुलिस की तरफ से यह केस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.
Case registered against unknown persons on 27th November at Alipur police station in connection with the clash between farmers and police at Singhu border (Delhi-Haryana) in which public properties were damaged: Delhi Police— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 167 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1 की मौत हुई है.
Jharkhand reported 167 new #COVID19 cases, 288 recoveries and 1 death today.
Total cases in the State rise to 1,09,151 including 1,06,171 recoveries and 964 deaths.
Active cases stand at 2,016 pic.twitter.com/LdZnYsfKef— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 167 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1 की मौत हुई है.
Jharkhand reported 167 new #COVID19 cases, 288 recoveries and 1 death today.
Total cases in the State rise to 1,09,151 including 1,06,171 recoveries and 964 deaths.
Active cases stand at 2,016 pic.twitter.com/LdZnYsfKef— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 167 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1 की मौत हुई है.
Jharkhand reported 167 new #COVID19 cases, 288 recoveries and 1 death today.
Total cases in the State rise to 1,09,151 including 1,06,171 recoveries and 964 deaths.
Active cases stand at 2,016 pic.twitter.com/LdZnYsfKef— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 167 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1 की मौत हुई है.
Jharkhand reported 167 new #COVID19 cases, 288 recoveries and 1 death today.
Total cases in the State rise to 1,09,151 including 1,06,171 recoveries and 964 deaths.
Active cases stand at 2,016 pic.twitter.com/LdZnYsfKef— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 167 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1 की मौत हुई है.
Jharkhand reported 167 new #COVID19 cases, 288 recoveries and 1 death today.
Total cases in the State rise to 1,09,151 including 1,06,171 recoveries and 964 deaths.
Active cases stand at 2,016 pic.twitter.com/LdZnYsfKef— ANI (@ANI) November 30, 2020
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि अमित शाह जी ने आश्वासन दिया है कि संगठन के लोग सरकार से बातचीत करें. क्या इसमें (नए कृषि कानूनों) कोई सुधार हो सकता है, इस संबंध में सरकार निर्णय ले सकती है. 3 दिसंबर को नरेंद्र सिंह तोमर जी ने सभी संगठनों को बुलाया है.
अमित शाह जी ने आश्वासन दिया है कि संगठन के लोग सरकार से बातचीत करें। क्या इसमें(नए कृषि कानूनों) कोई सुधार हो सकता है, इस संबंध में सरकार निर्णय ले सकती है। 3 दिसंबर को नरेंद्र सिंह तोमर जी ने सभी संगठनों को बुलाया है : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले #FarmersProtest pic.twitter.com/Qp4lXmtbOt— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में सोमवार को 2,671 नए केस पाए गए, वहीं 48 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 2,730 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
West Bengal reports 2,671 new #COVID19 cases, 2,730 discharges and 48 deaths today.
Total cases: 4,83,484
Total discharges: 4,50,762
Death toll: 8,424
Active cases: 24,298 pic.twitter.com/YYEtipCewV— ANI (@ANI) November 30, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण अब तक 218 देशों में फैल चूका है. कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 5.70 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9,198 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, ब्राजील, मैक्सिको, पोलांड, रूस, ब्रिटेन, भारत, ईरान में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. विश्वभर में 6 करोड़ 21 लाख 67 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 14 लाख 57 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 39 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 79 लाख 15 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं.
वहीं देश में पंजाब के किसान कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली चलो आंदोलन कर रहे हैं.इसी बीच कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से गृहमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि सड़क पर आंदोलन करने के बजाए किसान तय जगह पर आंदोलन करें. अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन कल किसान नेता ने अमित शाह की अर्जी को ख़ारिज कर दिया हैं. किसानों का कहना हैं की अगर अमित शाह बिना किसी शर्त से हमसे बात करने के लिए तैयार हैं तभी हम आगे बात करेंगे. वहीं कल बीती रात किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर केंद्रीय मंत्रियों गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पार्टी अध्यक्ष के घर बैठक चल रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अयोध्या में दीपावली के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन करेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर अपने प्रस्थान करेंगे. देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके स्वागत में वाराणसी में मौजूद रहेंगे. ख़बरों की माने तो इस बार देव दीपावली के मौके पर 11 लाख दिये जलाए जाएंगे. यह नया रिकॉर्ड दर्ज करेंगे.