खेल की खबरें | गेंदबाजों के लिये ‘लर्निंग कर्व’, तेजी से परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की जरूरत: राहुल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के उप कप्तान लोकेश राहुल ने जूझ रहे अपने गेंदबाजों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने अभी तक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कठिनाईयों का सामना किया है और यह हैरानी बात नहीं है कि बल्लेबाजों के मुफीद आस्ट्रेलियाई ट्रैक पर विकेट मुश्किल ही रहेगा।
सिडनी, 29 नवंबर भारत के उप कप्तान लोकेश राहुल ने जूझ रहे अपने गेंदबाजों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने अभी तक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कठिनाईयों का सामना किया है और यह हैरानी बात नहीं है कि बल्लेबाजों के मुफीद आस्ट्रेलियाई ट्रैक पर विकेट मुश्किल ही रहेगा।
भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने पहले दो वनडे में काफी ज्यादा रन लुटाये हैं जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दुसरे वनडे मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड.
बुमराह पर टीम काफी निर्भर रहती है लेकिन घरेलू टीम के बल्लेबाजों ने उनकी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को साधारण प्रतीत कराते हुए मन माफिक रन जुटाये।
भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं जब आप कहते हो कि वे जूझ रहे हैं। यहां अलग तरह के हालात हैं, अलग प्रारूप है। यह हमारे लिये सीखने की चीज (लर्निंग कर्व) है कि हम सोचें कि जब इस तरह के अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर खेलें तो कैसे बेहतर करें। ’’
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दुसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर जमाया कब्जा.
उन्होंने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट में, नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करना अहम है, तभी आप रन गति पर लगाम कस सकते हो। हमें विकेट हासिल करने का अपना मंत्र ढूंढना होगा और बल्लेबाजी इकाई को सोचना होगा कि 30-40 रन की भागीदारी को कैसे बढ़ाना होगा। ’’
राहुल ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज परिस्थितियों के वाकिफ होने के कारण अच्छा कर सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हम तेजी से हालात के अनुसार नहीं ढले। हमारे गेंदबाजी ग्रुप के लिये यह सीखने की चीज है कि वे तेजी से परिस्थितियों के अनुसार ढले। ’’
यह पूछने पर क्या यह बुमराह के लिये खराब दौर है जो साल के शुरू में न्यूजीलैंड में भी जूझते दिखे थे तो राहुल ने कहा कि यह तेज गेंदबाज शानदार वापसी करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत मैदान पर बहुत ही उग्र और प्रतिस्पर्धी है। वह इस टीम के लिये काफी अहम है, हम जसप्रीत की अहमियत जानते हैं। यह समय की बात है कि एक चैम्पियन खिलाड़ी वापसी करे और हमारे लिये विकेट चटकाये। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)