सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो वायरल होने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी AAP, सिसोदिया ने दी ये सफाई
Satyendra Jain

नयी दिल्ली, 19 नवंबर : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर यहां तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. सिसोदिया ने भाजपा पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे. जैन धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं. चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : Kerala Shocker: दोस्ती की नाम पर मिला धोखा, घर छोड़ने के बहाने चलती कार में 19 साल की मॉडल से गैंगरेप

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है और भाजपा उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं तथा इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं. उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए.’’