बेंगलुरू, 25 नवम्बर: पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा (HD Devegoda) और कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) सहित राज्य के कई नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के निधन पर शोक व्यक्त किया. देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल के निधन की खबर सुन काफी स्तब्ध और दुखी हूं. हमारे देश और कांग्रेस को यह एक बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’
वहीं मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शोक संदेश में कहा, ‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन से काफी दुखी हूं. उनके परिवार, समर्थकों को मेरी संवेदनाएं हैं. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि. ओम शांति.’’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मेरे करीबी मित्र अहमद पटेल के निधन से काफी दुखी हूं. सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के तौर पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले पटेल पार्टी के एक स्तंभ थे.’’
यह भी पढ़े: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जबरन बंद के खिलाफ चेतावनी दी.
उन्होंने कहा, ‘‘ उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. दुख की इस घड़ी में, मैं इस परिवार के साथ हूं.’’ कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी. के. शिवकुमार (DK Shivkumar) ने भी पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के सबसे अग्रणी नेताओं में से एक के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. उनकी दृढ़ निष्ठा और कांग्रेस पार्टी में उनका योगदान सभी के लिए अनुकरणीय तथा प्रेरणादायक रहेगा. परिवार को संवेदनाएं.’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (71) का बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं. 15 नवम्बर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)