मुंबई, 19 नवंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख के नागपुर में एक हमले में घायल होने के एक दिन बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
फडणवीस राज्य के गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे हैं।
राउत ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण राज्य प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के अधीन है, लेकिन उसके बाद भी राज्य में गृह मंत्री का आदेश चलता है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख की कार पर सोमवार शाम को नागपुर में पत्थर फेंके गए जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
राउत ने कहा, ‘‘एक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी जाती है और एक पूर्व मंत्री देशमुख की हत्या का प्रयास किया जाता है और यह घटना नागपुर में घटी जहां से देवेंद्र फडणवीस आते हैं।’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा,‘‘कभी भी किसी पूर्व गृह मंत्री पर हमला नहीं हुआ। लेकिन देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में ऐसा हुआ है।’’
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
राउत ने कहा कि फडणवीस को इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि एक पूर्व गृह मंत्री पर जघन्य तरीके से हमला किया गया और कानून व्यवस्था धराशायी हो गई है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘‘हम इस बात से चिंतित हैं कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाएगी, उन पर हमले किए जाएंगे या उन पर झूठे मामले दर्ज किये जाएंगे।’’
देशमुख सोमवार को नारखेड़ गांव में एक सभा में शामिल होने के बाद कटोल लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास उनकी कार पर पत्थर फेंके।
पहले एक अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)