Kerala: कांग्रेस से नाराज लतिका सुभाष NCP में होंगी शामिल, केरल विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से थी नाराज
लतिका सुभाष (Photo Credits ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के विरोध में अपना सिर मुंडवाने वाली राज्य महिला कांग्रेस की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष (Lathika subhash) शरद पवार (Sharad Pawar) नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होंगी. छप्पन वर्षीय सुभाष ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राकांपा राज्य प्रमुख पी सी चाको के साथ वार्ता की है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रहे चाको भी इस महीने की शुरुआत में राकांपा में शामिल हुए थे. चाको ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में गुटबाजी का आरोप लगाया था। राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे. सुभाष ने कहा कि राकांपा एक राष्ट्रीय दल है, जो कांग्रेस की परंपरा से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि उनके चाको के साथ लंबे समय से नजदीकी संबंध हैं. यह भी पढ़े: कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको शरद पवार के मौजूदगी में NCP में शामिल

सुभाष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चाको से बातचीत की। जल्द ही मेरे फैसले की घोषणा की जाएगी. सुभाष के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके अनुभव के मद्देनजर उन्हें पार्टी में एक अच्छा पद मिलने की उम्मीद है. सुभाष ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में एत्तुमानूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से बाद नेता ने कहा था कि वह किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)