खेल की खबरें | लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे।

खेल की खबरें | लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार दिया

मेलबर्न, 23 नवंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे।

ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर एशेज में 4-0 से जीत और पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले को 52 वर्षीय लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच पद छोड़ दिया था क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध को लंबे समय तक बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे आरोन फिंच, पैट कमिंस और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लैंगर की कोचिंग शैली की आलोचना की थी।

न्यूज़ कॉर्प मीडिया के अनुसार लैंगर ने कहा,‘‘ मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं अखबारों में और ही कुछ पढ़ रहा था। मैं ईश्वर और अपने बच्चों की सौगंध खाता हूं कि समाचार पत्र जो कुछ लिख रहे थे उस पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था। कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे। मैं कहूंगा कि इस शब्द को बदल कर कायर कर दें।’’

उन्होंने कहा,‘‘क्योंकि ‘सूत्रों ने कहा’ का क्या मतलब है। या तो वे किसी से बदला चुकता करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके सामने कहने से डर रहे हैं या फिर वह अपना एजेंडा आगे ले जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मुझे इन सब चीजों से नफरत है।’’

टी20 विश्वकप से पहले लैंगर की कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Fatehpur Chain Snatching: दिनदहाड़े ऑटो रिक्शा में बैठी महिला के गले से चेन छीनी, बाइक पर आएं बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, फतेहपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO

Cow Dung Paint: इस राज्य में गाय के गोबर से बन रहा पेंट, सरकारी इमारतों की हो रही पुताई; जानें क्या है इसकी कीमत?

ब्रिटेन के F-35 फाइटर जेट को कंडोम जैसे कवर में लपेटा! केरल सरकार का अनोखा कैंपेन, एड्स और यौन संक्रमित रोगों से बचाव का दिया संदेश

Train Bomb Threat: छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिली बम होने की सुचना, झांसी में पूरी ट्रेन को किया गया खाली, वीडियो आया सामने;VIDEO

\