खेल की खबरें | भारत के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखने को बेकरार लैंगर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि भारत से टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद से पिछले दो साल में उनके तेज गेंदबाजों ने काफी सुधार किया है और वह आगामी बार्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखने को बेकरार हैं।
मेलबर्न, 15 नवंबर आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि भारत से टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद से पिछले दो साल में उनके तेज गेंदबाजों ने काफी सुधार किया है और वह आगामी बार्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखने को बेकरार हैं।
भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीत हासिल की थी। दोनों टीमें अब फिर आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलने को तैयार हैं।
यह भी पढ़े | This Day That Year: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज.
लैंगर ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘अगर मैं उस समय (2018-19) की बात करूं तो हम पर्थ टेस्ट मैच में जीतने के बाद एमसीजी में टॉस हार गये थे और मैंने टेस्ट क्रिकेट में संभवत जितने सपाट विकेट देखे हैं, उसमें हम टॉस गंवा बैठे और उन्होंने (भारत) ने करीब दो दिन तक गेंदबाजी की। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘और फिर हमें एससीजी में अगला मैच भी सपाट पिच पर खेलना पड़ा। कोई बहाना नहीं बना रहा, लेकिन तब काफी मुश्किल था। ’’
यह भी पढ़े | Ind vs Aus: भारतीय टीम ने जिम और रनिंग के साथ शुरू की ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग.
लैंगर ने कहा, ‘‘भारत अपने खेल के शीर्ष पर था, वे इतिहास में पहली बार हमें हराने के हकदार थे। लेकिन हमारे खिलाड़ी पिछले दो वर्षों में बेहतर हुए हैं और काफी भारतीय खिलाड़ी भी और अनुभवी हुए हैं। मैं इस मुकाबले का इंतजार नहीं कर सकता। ’’
मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी के इस बार भी तेज गेंदबाजी विभाग में पहली पसंद होने की उम्मीद है लेकिन चयनकर्ताओं के पास 17 सदस्यीय टीम में चुनने के लिये जेम्स पैटिनसन, क्वींसलैंड के माइकल नेसर और सीन एबोट जैसे विकल्प हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली गर्मियों में चोटिल हेजलवुड की जगह लेने वाले पैटिनसन को लाल गेंद का अनुभव इतना नहीं है जो हाल में संयुक्त अरब अमीरात में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त थे।
नेसर ने टेस्ट पदार्पण नहीं किया है जबकि वह एक साल से ज्यादा समय से टेस्ट टीम में हैं जबकि एबोट पिछले दो वर्षों में टेस्ट आल राउंडर के रूप में काफी अच्छे दिख रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)