श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने
बोगोटा, 28 जून (एपी) उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में इस सप्ताह हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है तथा आठ लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन और पास के शहर बेल्लो में शनिवार को भी बचाव दल ने पीड़ितों की तलाश जारी रखी।
भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह भूस्खलन हुआ। इससे घनी आबादी वाले इलाकों में कीचड़ और मलबा फैल गया, दर्जनों घर इसकी चपेट में आ गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
इस क्षेत्र में भूस्खलन आम बात है, विशेषकर अप्रैल से नवंबर तक बरसात के मौसम के दौरान भूस्खलन की घटनाएं होती हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY