देश की खबरें | लालू दिल्ली से पटना लौटे

पटना, 20 मई राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद शनिवार देर शाम दिल्ली से पटना लौट आए हैं। वह इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली गए थे।

लालू के पटना लौटने पर उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी साथ थीं। राबड़ी देवी से हाल ही में नौकरियों के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी।

किडनी प्रतिरापेण के बाद कुछ कमजोर हो गए राजद अध्यक्ष हवाई अड्डे से व्हीलचेयर पर बाहर निकले। उन्होंने मास्क लगाया हुआ था।

हालांकि वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और बुजुर्ग दंपति अपनी कार से सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे।

अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।

रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से संबंधित नौकरी के बदले भूमि घोटाले में उलझे राजद सुप्रीमो का पिछले साल सिंगापुर में किडनी प्रतिरोपण हुआ था।

लालू के करीबी सहयोगियों का कहना है कि वह स्वास्थ्य जांच के लिए फिर से सिंगापुर जा सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)