उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बाघ का आतंक, हमले में मजदूर की मौत
वाहन पर टाइगर ने किया अटैक (Photo Credits: Twitter)

पीलीभीत, 26 सितम्बर: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने खोजबीन के बाद जंगल के अंदर किसान का क्षत विक्षत शव बरामद किया. वन विभाग अधिकारियों के अनुसार माधोटांडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के निवासी तोताराम (45) गांव के ही श्रीकृष्ण और राम बहादुर के साथ मंगलवार सुबह खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान जंगल से अचानक निकले बाघ ने तोताराम पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि बाघ देखते ही देखते बाघ तोताराम को खींचकर जंगल मे ले गया और अन्य श्रमिकों वहां से भाग निकले, घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी.

जिला वन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बाघ के हमले में एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जंगल से शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि इलाके में टीम तैनात बाघ की निगरानी कराई जा रही है. साथ ही टाइगर रिजर्व ने 25 किलोमीटर तक तार की बाड़ लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)