देश की खबरें | कुमारस्वामी ने प्रज्वल से भारत लौटने व जांच का सामना करने की एक बार फिर अपील की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को एक बार फिर अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से अपील की कि वह विदेश से लौटकर जांच का सामना करे। प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है।

मैसुरु (कर्नाटक), 22 मई जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को एक बार फिर अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से अपील की कि वह विदेश से लौटकर जांच का सामना करे। प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों को लेकर उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, ''इस मामले का हमारे गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।''

जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नीत गठबंधन राजग के उम्मीदवार हैं।

प्रज्वल हासन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हो गए और वह अब तक फरार हैं।

संवाददाताओं ने उनसे सवाल किया था कि क्या वह अपने स्रोतों का उपयोग करके प्रज्वल को खोजने और उसे वापस लाने का कोई प्रयास कर रहे हैं। इसके जवाब में कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘जब वह (प्रज्वल) कर्नाटक में था, तो वह कभी मेरे पास नहीं आया, अब जबकि वह कहीं विदेश में है तो क्या वह मेरे संपर्क में रहेगा?’’

जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने स्वीकार किया कि प्रज्वल की वापसी में देरी से उनकी पार्टी और परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, "मैंने उससे खुले तौर पर अपील की है - यदि तुम्हारे मन में अपनी पार्टी, कार्यकर्ताओं और देवेगौड़ा के लिए सम्मान है तो तुम जहां भी हो, वापस आ जाओ। पहले वापस आओ और एसआईटी की जांच में सहयोग करो...अगर तुमने कुछ गलत नहीं किया है तो आकर साबित करो, अगर तुमने गलत किया है तो सर झुका कर सजा भुगतो।'’

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रज्वल अपने पिता विधायक एचडी रेवन्ना के संपर्क में भी नहीं है।

उन्होंने कहा, "मैं उसे कहां खोजने जाऊंगा? अगर मैं विदेश गया तो वे कहेंगे कि मैं प्रज्वल को बचाने गया था... वह किसी के संपर्क में नहीं है, कुछ वकीलों की सलाह से ये सब कुछ हुआ है। अगर मुझे उसके 27 अप्रैल को विदेश जाने के बारे में पता होता तो मैं उसे रोक लेता।''

कुछ कारोबारियों द्वारा प्रज्वल की मदद किए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरे पास कोई व्यवसायी नहीं आता है, केवल वे लोग ही मेरे पास आते हैं जो अपनी कठिनाइयों को साझा करना चाहते हैं।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने ऐसे मामलों से देवेगौड़ा परिवार को राजनीतिक रूप से खत्म करने की साजिश की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\