लखनऊ, 21 जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिये हर जिले के अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों तथा थानों में ‘कोविड सहायता बूथ’ स्थापित करने का आदेश दिए हैं।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उप महानिरीक्षकों को निर्देश दिये कि वे हर जनपद के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, निजी अस्पतालों, तहसील तथा ब्लॉक कार्यालयों, जिला स्तरीय कार्यालयों तथा पुलिस थानों में कोविड सहायता बूथ स्थापित कराएं, ताकि लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा सके।
यह भी पढ़े | कोरोना के गोवा में रविवार को 64 नए मामले पाए गए: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सहायता बूथ में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा है। यह काम तेजी से चल रहा है और कोशिश की जा रही है कि अगले तीन दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में ऐसी सहायता बूथ्ए स्थापित कर ली जाएं।
अवस्थी ने बताया कि जहां-जहां कोविड सहायता बूथ स्थापित किए जाएंगे, वहां इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। सूचना विभाग से कहा गया है कि हर जिले में जहां भी प्रचार की जरूरत है, वहां व्यापक कदम उठाये जाएं। 'दो गज की दूरी, मास्क पहनना है जरूरी' नारे का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: भारत ने बनायी कोविड-19 उपचार के लिए दो दवाइयां, जानिए कैसे होगा उनका प्रयोग.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इस समय रोजाना 16 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की जा रही है। इसे बढ़ाकर 25 हजार प्रतिदिन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कल से राजस्व न्यायालय खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व से सम्बन्धित संवेदनशील मामलों को वरीयता से निपटाया जाये। राजस्व न्यायालयों में भी कोविड से बचने की तमाम व्यवस्थाएं होनी चाहिये।
अवस्थी ने बताया कि अभी तक करीब 1,656 रेलगाड़ियां प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। आज भी हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु से एक-एक ट्रेन आ रही है। प्रदेश के बाहर के श्रमिकों को लेकर करीब 56 रेलगाड़ियां जा चुकी हैं। आज भी दो ट्रेनें जा रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY