Corona Vaccine Update: ब्रिटेन में इस साल के अंत तक कोरोना महामारी की दवा बनकर हो जाएगी तैयार -रिपोर्ट
कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Oxford Twitter)

लंदन: ब्रिटेन (Britain) में इस साल के अंत तक कोविड-19 टीके को स्वास्थ्य नियामकों से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद छह महीने या उससे कुछ समय तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. ब्रिटिश मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. 'द टाइम्स'  (The Times) की खबर के अनुसार दिग्गज फार्मा कंप नी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय  (Oxford University) वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे टीके का परीक्षण चल रहा है और दिसंबर में क्रिसमस तक इसे जरूरी मंजूरी मिल सकती है.

समाचार पत्र ने टीका बनाने और उसके वितरण में शामिल ब्रिटेन सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वयस्कों के लिये छह महीने या उससे कुछ कम समय के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.