देश की खबरें | कोविड-19 टीकाकरण: सात हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गई

नयी दिल्ली, 13 फरवरी राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक देने का काम शुरू हुआ। आज सात हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में शनिवार तक 80 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका दिया जा चुका था।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 1,69,215 सत्रों में 80,52,454 लाभार्थियों को टीका दिया गया है।

इनमें 59,35,275 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 21,17,179 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं।

मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने वाले लाभार्थियों को 28 दिन बाद आज दूसरी खुराक दी गई। डीजीसीआई के मुताबिक दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह बाद दी जानी है। आज 7,668 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।”

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 4,434 सत्रों में शाम छह बजे तक 84,807 लाभार्थियों को टीका दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)