नयी दिल्ली, 17 अप्रैल दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जारी संक्रमणमुक्ति अभियान में 80 प्रतिशत से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया गया है जिनमें 35 नियंत्रण क्षेत्र और 110 अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ ही दिल्ली के कोरोना संक्रमित पहले पुलिसकर्मी के ठीक होने की आज खबर आई।
आम आदमी पार्टी सरकार ने समूचे शहर में ‘मुख्यमंत्री दिल्ली संक्रमणमुक्ति अभियान’ शुरू किया है जिसमें 60 मशीन लगाई गई हैं। इनमें से 10 मशीन जापान से ली गई हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार तीन दिन के भीतर 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 58 को इस अभियान के दायरे में लाया गया जिसका नेतृत्व कैबिनेट मंत्री और विधायक कर रहे हैं।
उधर, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मिला पहला पुलिसकर्मी अब ठीक हो गया है।
यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जीत सिंह उपचार के दौरान भगवद् गीता के श्लोक सुनते रहे और उन्होंने कोरोना वायरस से संबंधित खबरों से दूरी बनाए रखी।
वह शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर पहुंच गए। उनके पड़ोसियों ने पुष्प बरसाकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने पीटीआई- से कहा, ‘‘मुझे नया जीवन मिला है। जब मैं ठीक हो गया तो मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। मेरे सहकर्मियों और स्टाफ ने मेरा स्वागत किया। मुझे लगा कि मुझे दूसरा जीवन मिला है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)