देश की खबरें | कोविड—19 से उत्तर प्रदेश में 24 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, छह दिसम्बर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड—19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: सीएम उद्धव ठाकरे से अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, किसानों के लिए मांगा समर्थन.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 22160 कोविड—19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है और संक्रमण मुक्त होने की दर 94.58 है फीसदी है ।

प्रसाद ने बताया कि दिसम्बर में संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है। शनिवार को राज्य में 179972 नमूने जांचे गये। राज्य में अब तक दो करोड़ तीन लाख आठ हजार 636 नमूने जांचे जा चुके हैं।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: NDA की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किया ‘भारत बंद’ का समर्थन, 8 दिसंबर को गठबंधन से हो सकती है अलग.

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरा कोविड केन्द्र' नामक एक ऐप्लीकेशन शुरू किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और इसकी मदद से नि:शुल्क कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी ली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि ऐप में किसी शहर या मोहल्ले का नाम लिखने से पांच किलोमीटर के दायरे में नि:शुल्क जांच करने वाले केन्द्रों का नाम आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसे केन्द्रों की सूची देखी जा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)